रोटरी वर्ष 2026-27 के निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजीत जालान एवं अंजू जालान के सम्मान मे हुआ अभिनन्दन समारोह
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव सेवा कार्यों मे अग्रणी संस्था रोटरी इंटेरनेशनल के पलवल एवं फरीदाबाद के रोटेरियन सदस्यों द्वारा रोटरी वर्ष 2026-27 हेतु हाल ही निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजीत जालान एवं अंजू जालान के सम्मान मे एक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह मे क्षेत्र विभिन्न क्लबों के वर्तमान एवं आने वाले वर्ष के प्रधानों सहित रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर मंगला, संजय खन्ना, डॉ सुब्रमनयन, रवि चौधरी, विनय भाटिया, सुरेश भसीन, संजीव मेहरा, अशोक कंटूर व जितेंद्र गुप्ता सहित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट महेश त्रिखा एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रवि गुगनानी के साथ साथ फरीदाबाद के प्रतिष्ठित रोटरियन एच के बत्रा, धीरज भूटानी, जे पी मल्होत्रा, धर्मवीर गुप्ता, मनोहर पुनियानी, डॉ राकेश गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, प्रदीप सिंघल, प्रेम पसरीचा, साईं धाम संस्थापक मोतीलाल गुप्ता आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। समारोह आयोजको ने सभी सम्मानीय अतिथियों का एक पौधे द्वारा स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गयी।
इस अवसर पर शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया और सभी से फरीदाबाद को मतदान मे देश भर मे सबसे अव्वल बनाने का आव्हान किया। साईं बाबा स्कूल के ही एक और छात्र द्वारा एक सैनिक के मनोभावों को बताती एकल प्रस्तुति भी दी गयी जिसे सभी ने सराहा।
अजीत एवं अंजू जालान को सम्मान स्वरुप फूलो की मला पहनायी गयी और शक्ति व सम्मान का स्वरुप एक गदा भी भेंट की गयी। उन्होंने इस विशेष अवसर का केक भी काटा।
अजीत जालान एवं अंजू जालान ने फरीदाबाद मे हुए अपने सम्मान को अविस्मरणीय बताते हुए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा की वे सभी के द्वारा उनमे दिखाए गए विश्वास पा खरा उतरने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कृति के क्लब ट्रेनर एवं वर्तमान मे डिस्ट्रिक्ट चेयर पब्लिक इमेज संदीप सिंघल द्वारा किया गया। संदीप सिंघल ने आयोजन मे विशेष सहयोगी पंकज गर्ग, डॉ सुमित वर्मा, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, विनय भाटिया, लव विज, सुनील खंडूजा, अमरजीत लाम्बा, राजेश मेंदिरत्ता, धरम बरेजा, विपिन चंदा, नरेन्द्र बैंसला, कुलदीप सिंह, नवीन पसरीचा एवं वीरेंद्र मेहता का भी आभार व्यक्त किया।संदीप सिंघल ने सभी उपस्थित रोटेरियन साथियों को भरोसा दिलाया की कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर आगामी भविष्य मे फरीदाबाद के सभी रोटरी क्लबों के होली, दीपावली एवं नव वर्ष जैसे कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित किये जायेंगे जिसके फलस्वरुप सभी रोटेरियन सदस्य एक दूसरे से और अधिक बेहतर ढंग से परिचित हो पाएंगे।