रोटेरियन संदीप सिंघल ने फ़रीदाबाद क्षेत्र के थैलेसिमिया रोगग्रस्त 70 बच्चों के साथ अपना जन्मदिन अनोखे ढंग से मनाया।
Citymirrors-news-जिंदगी में ज्यादा खुशी चाहते हो तो उसका सबसे बेहतरीन फार्मूला है कि अपनी खुशी को बांटना सीख ली अपने आप बढ़ जाएगी। इसी निराली सोच के साथ रोटेरियन संदीप सिंघल ने फ़रीदाबाद क्षेत्र के थैलेसिमिया रोगग्रस्त लगभग 70 बच्चों को अपने जन्मदिन पर सेक्टरों 12 स्थित माल में रितिक रोशन व टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फ़िल्म वार दिखाई। अपने जन्मदिन पर हर वर्ष इन बच्चों के साथ फ़िल्म देखने का ये सिलसिला गत कई वर्षों से चला आ रहा है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 में फिलहाल असिस्टेन्ट गवर्नर रो0 संदीप सिंघल ने इस आयोजन के लिए विशेष रूप से श्री रविन्द्र डुडेजा जी एवं हरीश रतरा जी का आभार जताते हुए स्वयं को इस पुनीत कार्य का संयोजक बनने पर भाग्यशाली बताया। सभी बच्चों ने श्री सिंघल को केक कटवाकर शुभकामनाएं दी और धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन राजेश मेंदीरत्ता, रो0 कविता सिंघल , सुनील गुप्ता व हेमा गुप्ता,रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद आस्था के प्रधान दीपक प्रसाद व प्रमुख समाजसेवी डॉ0 हेमंत अत्री भी उपस्थित थे।