लघु उद्योग भारती ने नगर निगम कमिश्नर के सामने रखी औद्योगिक क्षेत्र की समस्या ।
CITYMIRRORS-NEWS- इंडस्ट्रियल एरिया में फैली समस्याओं को लेकर लघु उद्योग भारती की फरीदाबाद इकाई के सदस्यों ने शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान उद्यमियों ने उनके सामने आने वाली समस्याओं के बारे में निगम कमिश्नर को अवगत कराया। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया में काफी सुधार देखने को मिलेंगे।
नगर निगम कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने कमिश्नर को इंडस्ट्रियल एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में कई समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं। इनमें सड़कों की खराब हालत, बारिश के दौरान जल भराव व पानी निकासी न होने, सीवर ओवरफ्लो व स्ट्रीट लाइटें खराब होने की समस्या प्रमुख है। इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में काफी अतिक्रमण भी फैला हुआ है, जिससे उद्यमियों को काफी दिक्कतें होती हैं। इसके साथ ही यहां पर साफ – सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सैनिटाइजेशन का काम भी इंस्ट्रियल एरिया में नहीं हो पा रहा है। नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने उद्यमियों को बताया कि हम इन समस्याओं का समाधान करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। आने वाले 2 – 3 महीनों में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम लोगों को साथ जोड़कर क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में योजना बना रहा है। इसमें आरडब्ल्यूए के साथ इंडस्ट्रियल असोसिएशनों को भी जोड़ा जाएगा। मौके पर लघु उद्योग भारती के जिला प्रधान रवि भूषण खत्री, आरके गुप्ता, अमृतपाल सिंह, आरके चावाला, मनोज नासवा, संजय अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
[15:35, 13/08/2021] Mukesh Mondal: