लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद ने बजट पश्चात परिचर्चा” का आयोजन किया।
Citymirrors-news-लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद ने कल होटल डीलाईट, नीलम बाटा रोड, फरीदाबाद मे अपने अध्यक्ष श्री रवि भूषण खत्री की अध्यक्षता में अपनी “जनरल बॉडी” बैठक का आयोजन राष्ट्रगान से शुरु किया जिसमे महासचिव , श्री राकेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष, श्री अमृतपाल सिंह कोचर के अलावा श्री अरुण बजाज, राष्ट्रीय कार्यकारिनी के सदस्य व संजय अरोड़ा, संस्थापक सदस्य कई अन्य मुख्य पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे। तकनीकी बैठक का मुख्य उददेश्य “बजट पश्चात परिचर्चा” रखा गया जिसमे प्रमुख वक्ता श्री एन के गुप्ता, एस एस कोठारी मेहता ऐंड कंपनी व श्री मनोज कुमार रूंगटा, एम के रूंगटा ऐंड एस्सोसियेट्स, फरीदाबाद थे। सम्माननीये मेहमान श्री पी एस मनोज, उप महाप्रबंधक, सिड्बी फरीदाबाद भी बैठक मे मौजूद रहे।लघु उद्योग भारती की परम्परा के अनुसार, सर्वप्रथम आये हुए मेहमानों का पौधे दे कर स्वागत किया गया। श्री एन के गुप्ता ने “अप्रत्यक्ष कर” व श्री मनोज कुमार रूंगटा ने “प्रत्यक्ष” के मुद्दों पर सभी को विस्तार से अवगत कराया जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने दिल से सराहा। श्री एन के गुप्ता ने बजट की मुख्य भावना प्रधानमंत्री जी का “Make In India ” का सपना साकार करने वाला बजट बताया जिस कारन पेहली बार देश के बाहर से आयात होने वाली अधिकतर वस्तुओं पर आयात शुल्क बड़ाया गया है ताकि स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा मिले। और साथ साथ हर जिले मे निर्यात केंद्र स्थापित करने है और निर्यातकों को बहुत से नयें करों में छूट की भी घोषणाएं की हैं ताकि निर्यात को भी बड़ावा मिले। कई प्रक्रियाओं का सरलीकरण भी किया गया है जैसे की न्यूज़ीलैण्ड में एक पोस्ट कार्ड के बराबर का रिटर्न फॉर्म है। श्री मनोज कुमार रूंगटा ने प्रत्यक्ष कर में हुए छोटे बड़े बद्लाओं की चर्चा की और बताया की कुल 102 प्रकार के बदलाव इस बजट में किये गए हैं और अधिकतर सरलीकरण की दिशा में हैं। श्री पी एस मनोज, उप महाप्रबंधक, सिड्बी ने भी अपनी विभिन्न योजनाओं को बताते हुए कहा की सिड्बी ने पूर्व वर्ष में लघु उद्योगों को 125 करोड़ के ऋण उप्लब्ध कराये हैं। अन्त मे आये हुए मेहमानो को स्मृति चिन्ह देकर व राष्ट्रगीत के साथ बैठक का समापन किया गया।