लावारिस घूमती मिली 3 भैंस और उनके 2 बच्चो को चौकी सेक्टर 11 की टीम ने मालिक तक पहुँचाया।
गांव अनगंपुर जोड़ियां मौहल्ला, थाना सूरजकुंड एरिया से भैसे थी लापता, थाना सूरजकुंड में थी सूचना दर्ज। भैंस मालिक ने थाना सेक्टर 8 की पुलिस टीम का जताया आभार
फरीदाबादः- थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन एवं पुलिस चौकी सेक्टर-11 के प्रभारी उप-निरीक्षक प्रदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ 5 लावारिस भैंसों व कटड़ों को उनके मालिक तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 2 फरवरी को पुलिस चौकी सेक्टर-11 के प्रभारी उप-निरीक्षक प्रदीप अपने पुलिस टीम के साथ चौकी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। तभी सेक्टर-11E ब्लॉक के नजदीक 3 भैंस व 2 कटडी, थकी हुई हालत में पार्क में बैठी हुई दिखाई दी। उनको देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि यह भैंसे इस ऐरिया की नही है और काफी दिन से भूखी प्यासी है। पुलिस टीम ने सेक्टर-11 मार्केट, से पानी और एक व्यकित से चारे का प्रबंध कर भैंसो को खिलाया पानी पिलाया । इसके बाद सभी भैंसो का हुलिया लिखकर प्रबंधक अफसर निरीक्षक नवीन कुमार को अवगत कराया गया। प्रबंधक अफसर मौका पर आए तथा कंट्रोल रूम, फरीदाबाद को भैंसों की बरामदगी बारे सूचित किया। चौकी स्टाफ द्वारा उन भैंसो को एक खाली प्लाट में एक फाटक लगाकर रखावाया गया भैंसो की सूचना सभी थाना प्रबंधक को दि गई। सुचना पर सुनील, कपिल सुखबीर, हरचंद निवासीगन गांव आनंगपुर जोडिया मोहल्ला, थाना सूरजकुंड,,,सै० 11 चौकी में आए। जिन्होंने 25 जनवरी को अपने भैंसों की गुमशुदगी की लिखित शिकायत हुलिया सहित थाना सूरजकुंड में दी थी। भैंसों के गुमशुदगी वाली शिकायत के अनुसार, थाना आए हुए व्यक्तियों को ले जाकर उन भैंसो को दिखाया गया। जिन्होंने भैंसो को देखकर पहचान लिया भैंसे भी मालिक को देखकर राम्भने लगी, मालिक भैंसों को पाकर खुश हुए और भैंसो को अपनी बतलाया। नकल रपट के अनुसार यह सभी भैंस उन्हीं व्यक्तियों की पाई गई। अपनी भैंसो को सकुशल पाने पर भैंस मालिक ने फरीदाबाद पुलिस का हृदय की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित किया।