लीगल लिटरेसी हरियाणा राज्य स्तर प्रतियोगिता में डी.ए.वी. ने फिर मारी बाजी, प्राचार्य डा. सतीष आहूजा ने दी बधाई।
CITYMIRRORS-NEWS-दिनांक 17 अप्रैल 2018 को गर्वमेंट पी.जी. कॉलेज, सेक्टर -1 पंचकुला में लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता के अंतिम चरण में संपूर्ण हरियाणा से डिवीजन स्तर पर जीत कर आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस उच्च राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद के डी.ए.वी. सेंटेनरी महाविद्यालय ने तीन स्पर्धाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रज्जवल अग्रवाल ( बी. कॉम ऑनर्स फाइनल ईयर), ने वाद विवाद (पक्ष) प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोनाली षर्मा (एम.ए.प्रथम) ने पेन्टिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा स्किट में भी डी.ए.वी. कॉलेज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विदित हो कि इस प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को भविष्य में हरियाणा लीगल सर्विसेज अथॉरिटी(HALSA)के द्वारा एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति पंजाब, हरियाणा हाई कोर्ट तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट से जज साहेबान तथा अन्य गणमानय अधिकारी सम्मिलत होगें इस समारोह में पुरस्कार स्वरूप नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा।इस अवसर पर डी.ए.वी. के प्राचार्य डा. सतीष आहूजा ने कॉलेज के छात्रों की सराहना की तथा इसके इंचार्ज डा. सुनीति आहूजा, डीन इमा प्रो. मुकेश बंसल को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई दी।