लूट मामले में मात्र 1 घंटे में वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियो को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर और थाना सराय की टीम ने किया गिरफ्तार।
रात्रि करीब 10.00 बजे वैगनार सवार व्यक्ति के साथ हुई लूट मामले में मात्र 1 घंटे में वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियो को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर और थाना सराय की टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पीडित मोहम्मद इबरार अपने दोस्त के साथ दिल्ली से अपने घर आ रहा था जिसके साथ थाना सराय एरिया में कार आई-10 में सवार 4 आरोपियो ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए पीडित से 5000/-रु और मोबाईल फोन लेकर फरार हो गए थे।
पीडित ने वारदात की सूचना डॉयल 112 पर दी थी, सूचना मिलते ही थाना प्रबंधक सराय और क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, पीडित से जानकारी लेकर आरोपियो की तलाश में जुटी तत्परता से कार्रवाई करते हुए मानव रचना पाली रोड से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
फरीदाबाद- 12 जुलाई, सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि करीब 10.00 बजे दिल्ली की तरफ से फरीदाबाद आ रही वैगनार कार सवार के साथ हुई लूट की सूचना पर ERV 197 की टीम, थाना प्रबंधक सराय और क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची पीडित से जानकीर लेकर आरोपियो की तलाश में जुट गई। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 4 आरोपियो को मानव रचना पाली रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी शाकिल खान और हुम्मकदीन उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के गांव पुनदली के तथा आरोपी आसीफ और इरफान अली दिल्ली के दयालपुर के रहने वाले है। आरोपियो से वारदात में प्रयोग अवैध हथियार तथा लूटे गए पैसे की बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।