परफेक्ट ब्रेड ग्रुप को स्वदेशी जागरण मंच ने दत्तोपंत ढेंगड़ी राष्ट्रीय स्वावलंबन सम्मान से किया सम्मानित।
Citymirrors-news-कोरोना महामारी के दौरान हमें इसी लोकल फोर वोकल ने बचाया है। यह देश की ताकत है, और परफेक्ट ब्रेड ने हमेशा ही लोकल फोर वोकल की नीति को बढ़ावा देते हुए नेशन फर्स्ट की नीति का पालन किया है। यह बात परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एचके बतरा ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अर्थ एवं रोजगार सृजक सम्मान कार्यक्रम के तहत दत्तोपंत ढेंगड़ी राष्ट्रीय स्वावलंबन सम्मान मिलने के बाद कहा। श्री एच के बत्रा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमें लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन करते है और लोकल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का प्रण लेते है। परफेक्ट ग्रुप भी -लोकल फोर वोकल पर जोर देता है।
आज हर भारतवासी को लोकल के लिए वोकल बनना है तभी मजबूत भारत और स्वदेशी भारत का सपना पूरा होंगा। आज जो लघु उद्योग के क्षेत्र में स्वदेशी स्वावलंबन हेतु अर्थ व रोजगार सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वेदशी जागरण मंच ने जो सम्मान दिया है। यह सम्मान शहर के लोगों का ,प्रदेश और देशवासियों का है। जिन्होंने परफेक्ट ग्रुप को यहां तक पहुँचाया है। गौरतलब है कि
परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एचके बतरा को कन्फेक्शनरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल एमएसएमई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के लक्ष्यों को पूरा करने पर भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कंपनी के चेयरमैन एचके बतरा को दिया गया था। उन्हें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुरस्कार प्रदान किया था। वहीं इसके अलावा भी समय समय पर कई बार नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर परफेक्ट ग्रुप को सम्मानित किया जा चुका है।