लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन व अभिषेक जैन
फरीदाबाद,18 अक्टूबर। फरीदाबाद शहर के प्रसिद्व युवा उद्योगपति व अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन व अभिषेक जैन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। इस मौके पर जैन बधुओं ने ओम बिरला जी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। शिष्टाचार भेंट के दौरान केन्द्र व हरियाणा सरकार की औद्योगिक पॉलिसी और विकास को लेकर भी चर्चा हुई । आशीष जैन ने ओम बिरला जी को वार्तालाप के दौरान बताया कि फरीदाबाद क्षेत्र औद्योगिक नगरी है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,विकास पुरूष मुख्यमंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद के सांसद व केन्द्र में भारी उद्योग राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर जी की कड़ी मेहनत से इसका खोया हुआ स्वरुप वापिस लौट रहा है। कोराना काल में इसकी गति रुकने के बाद एक बार फिर बड़ी तेजी से विकास कार्य हो रहे है। दिल्ली एनसीआर में अगर कोई आज अगर शहर बड़ी तेजी से विकासित हो रहा है तो फरीदाबाद ही है। इस अवसर पर ओम बिरला जी ने खुशी जाहिर करते हुए इसे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम मनोहर लाल के नेक इरादें विकास के है वादे करार देते हुए हरियाणा की प्रगति की और बढ़ते हुए कदम बताया ।