लोगों की दिक्कत देख पिघला मुस्लिम शख्स, हनुमान मंदिर के लिए दान कर दी करोड़ों की जमीन
बेंगलुरू में एक मुस्लिम शख्स ने एक मंदिर के लिए अपनी जमीन दान में दे दी। छोटे से मंदिर में लोगों को पूजा-पाछ करने में परेशानी होती थी। अब मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा दी गई जमान पर मंदिर का विस्तार किया जाएगा।मंदिर के लिए जमीन दान करने वाले एचएमजी बाशा 55 साल के हैं। उनका कार्गो का व्यापार है। बाशा के पास बैंगलुरू के मायलापुरा में करीब 3 एकड़ की जमीन थी। इस जमीन के पास एक प्राचीन हनुमान मंदिर था। लोगों की मान्यता के अनुसार यह मंदिर बहुत प्राचीन है। यहां सैकड़ों लोग पूजा-पाठ करने के लिए आते हैं।
मंदिर की जमीन काफी छोटी है। वहां पर पूजा-पाछ करने में लोगों को दिक्कत होती है। मंदिर कमिटी के लोग मंदिक का विस्तार करना चाहते थे। ताकि वहां पर पूजा-पाठ करने के लिए किसी को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। लेकिन जिस जमीन पर वह मंदिर का विस्तार करना चाहते थे वह जमीन बाशा की थी। कमिटी के लोगों ने कई बार बाशा से बात करनी चाही लेकिन उनकी हिम्मत नहीं पड़ी। अंत में बाशा ने जब मंदिर में लोगों को सकरे स्थान पर पूजा करते हुए देखा, तो उन्होंने खुद से मंदिर को जमीन दान देने की बात कमिटी से कही।