वचुर्अल रैली में लाईव वीडियों कॉन्फैसिंग के बाद केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बोले आज का भारत नरेन्द्र मादी जी का आत्मनिर्भर भारत है।
कोरोना काल में भाजपा ने हरियाणा में पहली ऐतिहासिक वचुर्अल रैली के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर लाखों लोगों को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और देश पर कोरोना के रूप में आए संकट से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की गाईडलाईन को मानने की सलाह दी गई। यह बात केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-28 स्थित अपने कार्यालय पर वचुर्अल रैली समाप्त होने के पश्चात पत्रकारों से कही। वचुर्अल रैली को देखने के लिए सुबह ही कार्यालय पर बडी स्क्रीन लगा दी गई थी और केन्द्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,भाजपा कार्यकताओं व प्रबुद्वजनों के साथ भाजपा हरियाणा की पहली वचुर्अल रैली में लाईव वीडियों कॉन्फैसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी ने सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए और मास्क लगाकर रैली को सुना। रैली को दिल्ली से कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर,प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल जैन तथा पंचकुला से मुख्यमंत्री मनोहल लाल और प्रदेशध्यक्ष सुभाष बराला ने डिजिटल माध्यम से हरियाणा के लाखों लोगों को संबोधित किया। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने संबोधिन में कहा कि आज का भारत नरेन्द्र मादी जी का आत्मनिर्भर भारत है जिसमें प्रत्येक वर्ग देश की तरक्की में अपना योगदान दे रहा है। उन्होनें कहा कि देश में ऐसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए जिस कारण लोगों का भाजपा में विश्वास और बढ़ा है। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने देश के मान सम्मान को विश्व में और बढ़ाया है तथा विश्व ने भी भारत की ताकत को पहचाना है। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि भाजपा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है। उन्होनें बताया कि सामान्यत: रैली में सक्रिय कार्यकर्ताओं की हिस्सेदारी होती आई है लेकिन पहली बार इस वर्चुअल रैली में सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ परिवार के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया है इससे ज्यादा लोगों तक पार्टी के नेताओं का संदेश पहुंचा है , कोविड-19 से जहां पूरी दुनिया तृस्त है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों को बचाने का काम किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों को इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा व पूरी दुनिया आज उनके कार्यों व फैसलों की प्रशंसा कर रही है। श्री गुर्जर ने बताया कि आज वचुर्अल रैली के माध्यम से लोगों को कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर,राज्यसभा सांसद अनिल जैन, ,मुख्यमंत्री मनोहल लाल और प्रदेशध्यक्ष सुभाष बराला का मार्गदर्शन लोगों को मिला। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,डॉ. कौशल बांठला,जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी,पार्षद अजय बैंसला,अनिल नागर,ओमप्रकोश रक्षवाल,दीपक बैंसला,प्रहलाद बांकुरा,भाजपा आईटी सैल सहप्रमुख अमित मिश्रा,रवि भड़ाना,मदन पुजारा,वीरेन्द्र यादव,संजय सिंह,दीपक मेहता मौजूद थे।