वार्ड नंबर 28 के पार्षद नरेश नंबरदार कर रहे है लगातार कच्चा राशन वितरित।

एंकर-: ग्रेटर फरीदाबाद के वजीरपुर में वार्ड नंबर 28 के पार्षद नरेश नंबरदार द्वारा लोगों को आज सुखा राशन वितरित किया गया। नंबरदार ने बताया कि वह रोजाना जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन उपलब्ध करा रहे हैं और अब तक दो से ढाई हजार लोगों को सूखा राशन उपलब्ध करा चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा की उनकी यह मुहिम लॉक डाउन के समाप्त होने तक यूं ही चलती रहेगी।
वीओ-: दिखाई दे रही तस्वीरें ग्रेटर फरीदाबाद के वजीरपुर गांव की है जिसमें आप देख सकते हैं कि जरूरतमंद लोग राशन सामग्री लेकर जा रहे हैं इस राशन सामग्री को विशेष करने वाले वार्ड नंबर 28 के पार्षद नरेश नंबरदार ने बताया कि लव डाउन के बाद से लगातार वह जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन व राशन उपलब्ध करा रहे हैं उनके यहां रोजाना लगभग तीन चार हजार लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाता है जिसमें कुछ सरकारी मदद और समाजसेवी की मदद ली जाती है वहीं उन्होंने बताया कि वह इन सब लोगों की मदद से अब तक 2 से ढाई हजार लोगों को सूखा राशन मुहैया करा चुके हैं आज भी उन्होंने जो राशन दिया है उसमें लगभग 10 से 15 दिन की राहत सामग्री है नंबरदार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस देश में फैली महामारी में एक दूसरे को लोगों की मदद करनी चाहिए देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है की लोन का पालन करें अपने घर में रहें सुरक्षित रहें उन्होंने बताया कि उनकी यह मुहिम के समाप्त होने तक निरंतर यूं ही चलती रहेगी।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments