वार्ड नंबर 33 से वासुदेव अरोड़ा को चुनाव लड़ने का दिया आशीर्वाद
वार्ड नंबर 33 से वासुदेव अरोड़ा को चुनाव लड़ने का दिया आशीर्वाद
फरीदाबाद : 7-10 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वासुदेव अरोड़ा के निवास पर आज उन्हें नव वर्ष की मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा रहा और काफी देर तक राजनीतिक चर्चाएं होती रही सभी मार्केट निवासी एवं सेक्टर निवासियों की एक ही मत से आवाज थी कि आप वार्ड नंबर 33 से चुनाव लड़े और आपको सभी लोग भरपूर आशीर्वाद देंगे, इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि जिसके साथ मार्केट एसोसिएशन और सेक्टर निवासियों का आशीर्वाद है भला वह कैसे पराजित हो सकता है उन्होंने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि अगर किसी पार्टी ने उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा तो विजय होकर वह लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे साथ ही लोगों के साथ हर दुख- मुसीबत में खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर हरीश गोरा, श्रवण चावला, विनय खंडूजा, यशपाल भल्ला, अरिंदम बाबा, अशोक भाटिया, बीनू भल्ला, विनोद सहगल, संदीप बर्मी, विशाल कथूरिया एवं संजय थरेजा शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद रहे।