वार्ड नम्बर 17 से पार्षद चुनाव प्रत्याशी ओम प्रकाश गौड़ ने कार्यालय पर बहन लता मिश्रा के mrs icon india 2020 की विजेता बनने पर किया जोरदार स्वागत
एसजीएम नगर स्थित वार्ड नम्बर 17 से पार्षद चुनाव प्रत्याशी ओम प्रकाश गौड़ ने आज अपने कार्यालय पर बहन लता मिश्रा जी mrs icon india 2020 की विजेता बनने पर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। स्वागत कार्यक्रम में समस्त कीर्तन मंडली एसजीएम नगर, टीम ओमप्रकाश गौड़ की रही। इस मौके पर विशेष रूप से उत्तरांचल जन कल्याण समिति के प्रधान राकेश रावत , विनोद रावत, हरीश ढोंडियाल, अशोक थपलियाल, ललित मनराल,हरीश गैरोला, दिलबर असवाल, कैलाश पंत, ज्वाला, दीपचंद, बद्री विशाल कीर्तन मण्डली से आशा रावत, रेखा चौहान, अंजू रावत राज राजेश्वरी कीर्तन मण्डली चमोली से सुनीता कंडारी, रेखा चीनवान, ज्योति, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी
ई ब्लॉक कीर्तन मंडली से सोभा भट्ट, पूजा असवाल, रेनू रावत, विधाता, आशा रावत,इंदु रावत, उत्तराखंड कीर्तन मंडली बाग़ वाले से कमला , सर्वेश्वरी कुमाऊं कीर्तन मंडली से इंदिरा पंत, मुनी देवी, देविका पंत,पी ब्लॉक कीर्तन मंडली से लक्ष्मी रावत, सुनीता, प्रभा
बी. एन स्कूल से आशा रावत, सोनी पुंडोरा, सुनीता गौड मौजूद
रही। इस मौके पर ओमप्रकाश गौड़ ने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि हमारी बहन लता मिश्रा ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। और इन्हें शुभकामनाएं देते है कि वह यू ही तरक्की की राह में आगे बढ़ते रहे।