वार्ड न0 40 की बदहाली के खिलाफ युवा कांग्रेस करेगी विधायक व पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन:- चुन्नु राजपूत
CITYMIRRORS-NEWS-नगर निगम वार्ड न0 40 में जन समस्याओं से वॉर्ड के लोग त्राही त्राही कर रहे – है। यह कहना है युवा बल्लभगढ कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नु राजपूत का। उन्होंने कहा कि मलेरना रोड से लाल कोठी से जोडने वाली बालाजी कालेज रोड का बुरा हाल है। गाडी से निकलना तो दूर पैदल चलना भी दुर्भर हो रहा है। रोड को बनाने के नाम पर महीनो पहले विधायक और पार्षद ने सडक का उदघाटन कर दिया। रोड खुदने से निकलना दुर्भर हो रहा है और नालिया जाम होने से गंदा पानी सडक पर बह रहा है। जिससे निकलना मुश्किल हुआ है। बालाजी स्कूल रोड पर कई विद्यालय है। रास्ता खराब होने के कारण दर्जनों बच्चे रोज गिर जाते है।चुन्नुू राजपूत ने कहा कि हरि विहार में सीवर डाले हुए छह महीने से अधिक समय हो गया है पंरतु गलियो को दुरूस्त नहीं किया गया है और ना ही सीवर का कनेक्षन किया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व हरि विहार में जो काम हो गया है वो भी सही तरीके से नहीं हुआ है। लाखों रूपये की टाईलें बेकार हो गयी है यदि हरि विहार बाली स्कूल रोड को जल्द से जल्द नहीं बनाया गया तो युवा कांग्रेस विधायक और पार्षद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी। वार्ड न0 40 में काम न होना पार्षद की नाकामी को दर्शाता है।