वार्ड-20 की जनता के सामने वोट मांगने आऊंगा तो विकास का लेखा जोखा लेकर आऊंगा। कैलाश बैसला।
Citymirrorsnews-ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी में आरएमसी रोड के बनने का सिलसिला लगातार जारी है। वार्ड-20 की पार्षद हेमा चौधरी और पूर्व पार्षद कैलाश बैसला और यूआइसी के चेयरमैन प्रोफेसर भारत भूषण के सहयोग से वार्ड में विकास कार्य युद्ध स्तर चल रहा है रोड नम्बर-6 सेक्टर-B की सड़क काफी खराब थी। ऐसे में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए शनिवार को इस सड़क के आरएमसी रोड बनाने का पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने एक कन्या के हाथों नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया । इस मौके पर समाजसेवी डॉ नेहा चौधरी, सहित काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थी। गौरतलब है कि यूआइसी 70 प्रतिशत वहीं स्थानीय लोगों द्वारा 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत मौजूदा पार्षद द्वारा उद्वारा दिए गए फंड से सड़कों को बनाया जा रहा है। शहर का इकलौता वार्ड है जहां पार्षद खुद अपने जेब से पैसे लगाकर विकास कार्य करवाने में लगा हुआ है। बरहाल शनिवार को ग्रीनफील्ड कॉलोनी में एक और सड़क पर आरएमसी रोड का काम शुरू हो गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि आप का विश्वास मुझे काम करने की शक्ति दे रहा है। मेरा एक ही मकसद है कि वार्ड की जनता जिसने मुझे यहां तक पहुँचाया है। उनके लिये इतना काम करु की अगली बार जब वोट मांगने सामने आऊं तो अपने विकास का लेखा-जोखा लेकर आप के पास आऊं । आज आप लोग इतनी संख्या में पहुँच कर मेरा हौसला बढ़ाने के लिये पहुँचे आप सभी का धन्यवाद। इस मौके परपीएन शर्मा ,भूप सिंह सागर, प्रमोद चड्डा, सोनी कांत
,हरीश बोबना, रंजीत महाजन ,सरदार पाहवा ,प्रति शर्मा , डॉ नेहा चौधरी सुनीता मलिक सहित कई लोग मौजूद रहे।