वासदेव अरोडा ने र्निजला एकादशी पर लगाई मीठे पानी की छबील।
हरियाणा के फरीदाबाद में शक्ति मार्कीट वैल्फेयर एसोसिएशन सैैक्टर 7-10 के प्रधान वासदेव अरोडा ने कहा जल के बिना जीवन असंभव है, इसलिए जल ही जीवन का आधार है। श्री अरोडा ने आज र्निजला एकादशी के दिन मार्कीट में मीठे पानी की छबील लगाई, और आने जाने वाले हजारों प्यासे लोगों को शरबत पिलाया। श्री अरोडा ने कहा आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है, लॉकडाउन के दो माह बीत जाने के बाद, जीवन फिर से पटरी पर आने लगा है। अनलॉक एक में सरकार ने अनेक प्रकार की छूट दी है। किन्तु लोगों को अब ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है। लोग अपने घर से बिना मास्क के न निकले, हर व्यक्ति से दो मीटर की दूरी से बात करें। अपने खाने पीने का ध्यान रखें, और बिना कारण लोगों के घर न जाएं। श्री अरोडा ने मीठे पानी की छबील पर भी फिजीकल डिस्टैसिंग का ध्यान रखा, और लोगों को दूर से पानी पिलाया। इस अवसर पर उनके साथ नरेश भटेजा, बृजेश चौधरी, हेमंत अरोडा, अमित गुप्ता, पवन अरोडा, दीपक शर्मा, नीरज अरोडा व सुरेन्द्र भगत जी सहित अनेक लोग मौजूद थे।