विक्टोरा कंपनी के डायरेक्टर अमीत बीर बांगा ने रक्तदान कर अपना जन्मदिन बनाया यादगार।
सीकरी स्थित विक्टोरा कंपनी के प्लांट में विक्टोरा कंपनी के डायरेक्टर अमीत बीर बांगा ने अपना जन्मदिन के अवसर पर कंपनी कर्मचारियों के बीच केक काटकर कर मनाया । वहीं इस मौके पर विशाल रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे अमितबीर और उनके बड़े भाई श्री हरबीर बांगा जी ने भी रक्तदान करके कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर कई कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया । रक्तदान शिविर में करीब 160 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । जिस पर विक्टोरा कंपनी के डायरेक्टर अमीत बीर बांगा और हरबीर बांगा जी ने खुशी व्यक्त की ।
और सयुक्त रुप से इस नेक कार्य के लिए लोगों का धन्यवाद किया। और कहा कि समाज के उत्थान के लिए आप लोग भी परिवार की कोई भी खुशी का दिन हो उस खुशी के मौहोल में ऐसे नेक कार्य करे । और समाज में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे। आज जो रक्त एकत्रित हुआ है यह किसी की जान बचा सकता है। थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चो के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। इस मौके पर इस शिविर के चेयरमैन श्री अजय सोमवंशी जी ने शिविर को सफल बनाने में बीके अस्पताल और रोटरी फरीदाबाद ईस्ट के आए मेंबर्स का धन्यावद किया । वहीं रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और आगे भी इसी तरह रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया।