विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक जीएस बांगा के जन्मउत्सव पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन शनिवार को।
Citymirrors-news-विक्टोरा ग्रुप सामाजिक संवेदनशीलता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न मौके पर रक्दान शिविर का आयोजन करवाता रहता है और इसे कड़ी में विभिन्न औद्योगिक संगठनों से जुड़े विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक जीएस बांगा के जन्मउत्सव के उपलक्ष्य में कल शनिवार को 8 फरवरी, 2020 सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक विक्टोरा टूल प्लाट नंबर 1146, सेक्टर-58 और विक्टोरा ऑटो सिकरी फरीदाबाद में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी सार्क चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मेंबर एसएस बांगा और एच एस बांगा ने दी। बांगा परिवार ने बताया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। मानव सेवा से बड़ा और कोई सेवा नहीं । आप जीवन में कितने भी बड़ा बन जाए । कितने भी बड़े पद पर विराजमान हो जाए। अगर आप जरुरतमंद लोगों के काम नहीं आए तो कोई भी फायदा नहीं है। हमारे पिता और विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक जीएस बांगा जी ने हमे जो संस्कार और शिक्षा दी है। उसकी बदौलत ही हम आज यहां तक पहुुँचे है। लोगों की सेवा करना और सामाजिक कार्यों में भाग लेना यही नेक काम करते रहते है। एसएस बांगा ने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगाें को जागरुक करना और पेड़ लगाना उनके और परिवार के जीवन का हिस्सा है। विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक जीएस बांगा के जन्मउत्सव के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए हर बार की तरह इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
विक्टोरा ऑटो सिकरी फरीदाबाद में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है एच एस बांगा ने दी