विजय प्रताप का प्रचार अभियान ने जोर पकड़ा, एक मंच पर आए पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप व पूर्व सांसद अवतार भड़ाना।


वहीं, विजय प्रताप ने एसजीएम नगर ए ब्लॉक में आज एक नुक्कड़ सभा को स बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में एसजीएम नगर की अनदेखी हुई है, उसका हिसाब क्षेत्र की जनता वोट की चोट से देगी। भाजपा केवल लोगों को लड़ाकर अपनी राजनीति चलाती है। जबकि सही मायने में देखा जाए, न तो उनके पास कोई एजेण्डा है, न कोई नीति है और न ही कोई योजना। उनका केवल एकमात्र उद्देश्य है लोगों को जाति, धर्म, पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद के नाम पर लड़ाओ और अपन उल्लु सीधा करो। विजय प्रताप ने कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं। अगर आप लोगों ने मुझे जीत रूपी आशीर्वाद दिया तो, बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा दूंगा। सीवर, पानी, बिजली, सडक़ आदि मूलभूत समस्याओं को मूल रूप से समाप्त कर दूंगा और एक नया विजन एवं नया स्वरूप क्षेत्र को प्रदान करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं, बल्कि आप लोगों की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है और मैं इससे कभी पीछे नहीं हटूंगा। इस अवसर पर उपस्थित भारी भीड़ ने हाथ उठाकर उनको समर्थन प्रदान किया और भारी मतों से विजयी बनाकर उनको विधानसभा में भेजने का आशीर्वाद दिया।