विद्यासागर क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू
तिंगाव स्थित विद्यासागर स्कूल में रविवार से विद्यासागर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन शुरू हो गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने किया। टूर्नामेंट में एनसीआर की अलग-अलग क्रिकेट अकैडमी की आठ टीमें भाग ले रही है। प्रत्येक मैच 50 ओवर का होगा। टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच रविवार को आयोजित होगा। शुभारंभ के मौके पर चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेलों से बड़े से बड़ा मसला भी हल हो जाता है। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों को फिट रहने का संदेश देते है। अपने मन की बात कार्यक्रम में वह आए दिन लोगों से सेहतमंद बने रहने की अपील करते हैं। टूर्नामेंट में विद्यासागर क्रिकेट अकादमी, डिवाइन अकादमी, एसकेजेसीए, टीसीजी और कालका क्रिकेट क्लब दिल्ली भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच विद्यासागर क्रिकेट अकादमी एसकेजेसीएए अकादमी के बीच हुआ। पहले मुकाबले में वीआईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 384 रन का स्कोर बनाया। वीआईएस की ओर से खेलते हुए प्रीत नागर ने 104 रन ओर ध्रुव ने 77 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीकांत अकादमी 100 रन पर आलआउट हो गई। वीआईएस की ओर गेंदबाज चिराग ने 5 और प्रिंस ने 2 विकेट हासिल किए। वीआईएस के प्रीत नागर को मैन आफ द मैच दिया गया।