विद्या की देवी मां सरस्वती सबके जीवन में ज्ञान, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। विजय प्रताप
पूर्वी सेवा समिति के द्वारा 10 वीं बार आयोजित सरस्वती पूजा बुध विहार पार्क एसजीएम नगर में आयोजित की गई । जिसमे कांग्रेस नेता विजय प्रताप मुख्यतिथि के रुप में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी और ओमप्रकाश गौड़ , राकेश पंडित राकेश शर्मा विशेष रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेसी नेता विजय प्रताप का आयोजकों ने शॉल उड़ाकर स्वागत किया। मौके पर आयोजित आरती में विजय प्रताप ने भाग लिया । वहीं पूर्वी सेवा समिति द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा की सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि आज बसंत पंचमी के रुप में मनाते है। । बसंत पंचमी के दिन बुद्धि और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन मौसम भी काफी सुहावना और खुशनुमा रहता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करना भी शुभ माना जाता है। स्कूल के बच्वे मां सरस्वती के सामनें अपनी किताबे रखकर मां से आशीर्वाद लेते है। कार्यक्रम में विजय प्रताप ने कहा किमानव जीवन को ढंग से जीने के लिए हमें ज्ञान की आवश्यकता होती है। इस ज्ञान के बल पर ही हमारे जीवन में भी बहुत सी बातें स्पष्ट होती हैं। इस ज्ञान की देवी माता सरस्वती हैं जिनका बसंत पंचमी के दिन विशेष रूप से पूजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि वास्तव में माता का पूजन हमें ज्ञान की ओर आकर्षित करता है। यह हमारे धर्म की विशेषता है कि वह हमारे जीवन में करने योग्य और न करने योग्य स्थितियों को परंपरा एवं पर्वों के माध्यम से बताता है। बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन भी हमें शिक्षा के महत्व की ओर लाता है।