विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए मैराथन बैठकें, घोषणा किसी भी समय संभव
एजेंसी-हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। चुनाव तिथि और शेड्यूल को लेकर जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं गत दिवस भारतीय चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा निर्वाचन विभाग, मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ-साथ डीसी-एसपी के साथ मैराथन बैठकें की। चुनाव आयोग ने इंतजामों पर संतोष जताते हुए पड़ोसी राज्यों से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ाने को कहा है।विधानसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ में समीक्षा बैठकों का दौर सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ जो शाम करीब सात बजे तक चला। निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना और महानिदेशक (चुनाव खर्च) दिलीप शर्मा के सामने सबसे पहले राज्य पुलिस के नोडल अफसरों ने सुरक्षा इंतजामों की प्रेजेंटेशन दी और फिर मंडलायुक्तों, डीसी-एसपी ने चुनाव इंतजामों के बारे में बताया। बुधवार सायं आयोग की टीम ने मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा और गृह सचिव नवराज संधू के साथ अलग से बैठक कर चुनाव तैयारी को अंतिम रूप दिया।