विधायकों की गाड़ी में लगाने के लिए मैरून रंग की झंडी हुई पास । न कोई टोल पर रोकेगा, न पुलिस हाथ देगी।
तीन साल पहले प्रधानमंत्री मोदी नेे लाल बत्ती के कल्चर को हटाने का फैसला जो लिया था। उसके उल्ट आज हरियाणा सरकार ने अब विधायकों की गाड़ी में लगाने के लिए झंडी लॉंच कर दिया। बुधवार को इसकों लेकर सीएम मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधायकों की गाड़ियों पर लगाने के लिए विधानसभा के लोगो की मैरून रंग की झंडी लाॅन्च कर दी। झंडी जल्द सभी विधायकों को दी जाएंगी । विधायकों की भारी डिमांड पर इस नियम को लागू किया गया। अब लाल बत्ती ही न सही कम से कम मैरून रंग की झंडी से लोगों को पता तो चल सकेगा की विधायक की गाड़ी है। अब झंडी देखने के बाद रुआब तो बढ़ेगा। वहीं विधायकों की गाड़ी दूर से ही पहचान ली जाएगी। सड़क पर न कोई टोल पर रोकेगा, न पुलिस हाथ देगी। कम से कम लाल बत्ती न सही यह मैरून रंग की झंडी ही सही । वहीं हरियाणा सरकार के स्पीकर से लेकर विधायक तक झंडी को वीआईपी कल्चर नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह विधायक की पहचान के लिए है। सीएम ने विधानसभा परिसर में इस मैरून रंग की झंडी का अनावरण किया।