विधायक राजेश नागर ने विधानसभा में ग्रेटर फरीदाबाद की रखी आवश्यक मांगें। प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने किया धन्यवाद।
CITYMIRRORS-NEWS- MUKESH-MONDAL-बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारे लोकप्रिय विधायक राजेश नागर जी ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में अपने क्षेत्र के लिऐ बहुत ही आवश्यक मांगें रखीं, जिनमें क्षेत्र का नाम नहर पार हटा कर ग्रेटर फरीदाबाद रखा जाये क्यों कि आने वाले समय में क्षेत्र में 40 से अधिक वार्ड बनने जा रहे हैं इसलिये मानेसर गुरुग्राम की तर्ज पर अलग एक नगर निगम की स्थापना की जाए . ग्रेटर फरीदाबाद के लिए अलग से बजट अलॉट किया जाए । यह बात प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने एक प्रेसनोट जारी कर कही। उन्होनें कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में 50000 से ज्यादा फ़्लैट्स बन कर तैयार हो गए हैं और जिनमें लाखों लोग रहेंगें उनके लिए अलग से फायर स्टेशन बनाया जाए क्योंकिं यहां पर 20, 25 मंजिला हाइ राइजेज इमारतें बनकर तैयार हो गई हैं अगर कभी आग लग जाये तो फरीदाबाद फ़ायर ब्रिगेड के पास हैड्रोलिक लैडर मशीन नहीं है तो एक इस प्रकार की मशीन भी ग्रेटर फरीदाबाद के लिये दी जाये । तिगॉंव विधानसभा छेत्र काफी बड़ा है इस लिये यहाँ 2 पावर स्टेशन्स और बनाये जाएं।इस प्रकार कुछ और जरूरी मांगों का भी विधायक जी ने सदन में उल्लेख किया।
ग्रेफा कंफेडरेशन ऑफ आल RWA’s की तरफ से विधायक जी को बजट सत्र शुरू होने से पहले एक ज्ञापन दिया था जिसमें ग्रेफा की और से भी कुछ मांगों का उल्लेख किया गया था, आदरणीय विधायक जी ने ग्रेटर फरीदाबाद के लिये जो मांगें सदन में उठाई हैं कंफेडरेशन उन मांगों का पुरजोर समर्थन करता है और विधायक जी का कोटि आभार प्रकट करते हैं।