विश्व की सबसे छोटी कराटे खिलाड़ी वाणी ने गोल्ड मैडल जीतकर किया देश का नाम रोशन।
फरीदाबाद, 3 मार्च। एस.के.सैल्फ डिफ़ैन्स ट्रैनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाउण्डेशन के द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन फरीदाबाद के कोर्ट परिसर सैक्टर-12 में किया गया। जिसमें लगभग 250 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट सुरेन्द्र खोड़ीवाल व एडवोकेट सुशील यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के.पी. तेवतिया मौजूद थे।
उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष के.पी. तेवतिया ने बताया कि कराटे खेल खाली हाथ अपनी आत्मरक्षा हेतु सिखाया जाता है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना बचाव कर दूसरे को आघात करता है। इस खेल से स्वास्थ्य व मानसिक विकास होता है।
विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली, डा. अजय तिवारी, अतिथि के रूप में महासचिव संदीप पाराशर, उपाध्यक्ष दीपू सिंह रावत, एडवोकेट अमित कालरा, एच.एस. तंवर एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता में कोच जीवन दीप, आकाश, विख्यात, राजू शर्मा, श्वेता नागर, सुजाता, नासिर हुसैन, नितिश, मुकेश यादव, गंगेश तिवारी, संदीप पांचाल, बलराम, सुनील सोलंकी, पवन, मोहन, आशीष यादव तथा मंच का संचालन संजीव कुशवाहा ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एस.के.सेल्फ डिफ़ैन्स एकेडमी, द्वितीय संदीप पांचाल एकेडमी, तृतीय आशीष यादव एकेडमी रही।