विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से कोरोना की उल्टी गिनती शुरू। सतिंदर सिंह बांगा
Citymirrors-News-GUJARAT- विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से कोरोना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। देश की जनता कोरोना की दो मार झेल चुकी है। अब भारत में कोरोना कुछ महीनों की मेहमान है। देश में जल्द ही वैक्सीन की डोज तेज गति से लोगो को लगनी शुरू हो जायेगी। अभी बेशक थोड़ी रफ्तार इसकी कम है लेकिन आने वाले दिनों में भारत के हर व्यक्ति को डोज लगनी शुरू हों जाएँगी। यह कहना है । वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन के वाईस प्रेजिडेंट व् विक्टोरा टूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सतिंदर सिंह बांगा का । मौका था गुजरात गांधीनगर में विक्टोरा टूल के प्लांट में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का। जिसमे की आज करीब एक हज़ार पौधे लगाए गए। इस मौके पर सतिंदर सिंह बांगा इम्प्लॉइज के साथ पौधारोपण करते हुए और हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने की मुहिम तेज़ होने से और लोगों के अंदर जागरूकता आने के बाद जो है अब मान कर चले कि कोरोना उस तरीके से भारत में पैर नही पसार पायेगा जैसा कि दो बार भयावह स्थिति देखने को मिली थी।लेकिन हम सब को अलर्ट रहना है। वैक्सीन जरूर लगवानी है। उन्हने कहा कि सोच को पोजेटिव रखना है । बस जीवन में जब भी मौका मिले पौधा लगाएं। और पर्यावरण को बचाए। और आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बनाए । गौरतलब है कि उद्योगपति सतिंदर सिंह बांगा पर्यावरण प्रेमी है। और फरीदाबाद में उनकी पहचान प्रसिद्ध उद्योगपति के साथ ही समाजसेवी और पर्यावरणविद के रूप में होती है।