विश्व में कोविड-19 का कहर :भारत पहुँचा दूसरे पायदान पर, हरियाणा के फरीदाबाद में मौत का सिलसिला जारी। बीतें 24 घंटो में 2 मरीज़ो की मृत्यु हुईं।
जिले में बुधवार को 292 नए करोना मरीज़ पाए गए। और 228 मरीज़ो को ठीक होने पर आज घर भेज दिया गया है। वहीं स्वस्त होने की दर 87.9% हो गयी है। फरीदाबाद में लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है । वही गुरूग्राम की बात करे तो वहाँ भी मौत और कोविड 19 के मरीजो की संख्या बढ़ रही है। अगर पूरे एनसीआर की बात करे तो कोई ऐसा शहर नही है जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही हो। और मौत न हो रही हो। लोग अब सब चीज़ नार्मल मानकर चल रहे है। जीवन को पहले की ही तरह से लोग जी रहे है। अब कोरोना से डरना छोड़ दिया है। और सरकार भी कही न कही परेशान होकर अब पहले जैसी सख्ती के मूड में नही दिखाई दे रही है। यहीं कारण है कि अब सब सुविधाओं को सरकार धीरे धीरे खोल चुकी है। और लोग भी सब नार्मल मानकर घर से बाहर निकल रहे है। कोरोना मरीजो की लगातार संख्या बढ़ने के बाद एक बात तय है कि जल्द ही विश्व में अमेरिका के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में जिस तरह भारत दूसरे नम्बर पर आ चुका है। लगता है कि पहले पायदान में भारत को आने में ज्यादा महीने नही लगेंगे। दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना का कहर जारी है. दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,727,389 हो गई है. दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 2.15 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6,788,147 हो गई है, जबकि वहां 200,197 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत, ब्राजील, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.इस साल मई की शुरुआत तक 64 लाख लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का अनुमान है. पहले नेशनल सीरो सर्वे से यह जानकारी मिली है. यह सर्वे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने किया है. इस सर्वे के नतीजे इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित किए गए हैं.