वैश्य समाज ने मेधावी छात्र/छात्राओं को किया पुरस्कृत
वैश्य समाज सेक्टर 28 से 31 द्वारा आयोजित वैश्य प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में समाज के दसवीं व बारहवीं के 30 मेधावी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। सेक्टर 28 रघुनाथ मन्दिर के सभागार में हुए इस समारोह में 90% से अधिक अंक प्राप्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता व विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता,समाज अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महासचिव बी आर सिंगला व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया।पुरस्कृत होने वाले छात्रों में बारहवीं के आयुष बियानी,नव्या गुप्ता,पार्थ अग्रवाल, साहिल जैन,प्रत्युष बंसल,काव्या राठी, जैस्मीन गर्ग,आदि जैन,परी गोयल,अनुष्का बंसल, अम्बिका अग्रवाल तथा दसवीं की परीक्षा में तनीषा गोयल,कीर्ति सिंघल,चेष्टा गर्ग,आर्यान्श गुप्ता,जिया माहेश्वरी, सिया अग्रवाल, मनन गुप्ता,श्रेया मित्तल,चारु गर्ग,श्रेया गुप्ता,सिमरन बंसल,पार्थ बंसल,विभूति अग्रवाल, दिशा अग्रवाल व तनीषा अग्रवाल को सम्मानित किया गया।इसके साथ साथ एम बी बी एस बनी डॉ चेतना सोमानी,बैडमिंटन खिलाड़ी ताशवी गुप्ता, आई आई एम में दाखिला प्राप्त अदिति बियानी व आयुष गुप्ता को पुरस्कृत किया गया।समारोह में विष्णु गुप्ता,पवन गोयल,डी के गोयल,मनमोहन सोमानी,टी पी माहेश्वरी,पी डी गर्ग,डी के जैन, बलराज गुप्ता,अरुण गुप्ता, दीप चन्द,नरेश अग्रवाल,श्याम बागला,परवीन सिंगला,बाल कृष्ण मंगला,अम्बरीष गोयल,कपिल गर्ग आदि ने सहयोग किया।