वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 के महासचिव बी आर सिंगला ने सेक्टर 9 स्थित रोटरी ब्लड बैंक स्वयं पहुंच कर अपना 25वां रक्तदान किया।
रक्तदानियों को समर्पित विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 के महासचिव बी आर सिंगला ने सेक्टर 9 स्थित रोटरी ब्लड बैंक स्वयं पहुंच कर अपना 25वां रक्तदान किया। सिंगला ने बताया कि मैंने पहली बार का रक्तदान वैश्य समाज द्वारा जनवरी 1997 में आयोजित पहले ब्लड कैम्प में किया था। उस कैम्प का उदघाटन करने आये तत्कालीन उपायुक्त बी के पाणिग्रही ने पहली बार रक्तदान करने व कैम्प के आयोजन पर बधाई देते हुए भविष्य मे लगातार रक्तदान करते रहने की दी गई प्रेरणा से उत्साहित होकर मैंने वर्ष में कम से कम एक बार तो अवश्य व कभी कभी 3 बार भी रक्तदान किया।
अपने व्यक्तिगत रक्तदान के साथ साथ वर्षों से अपने संगठन वैश्य समाज के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष स्थायी रूप से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर NGO श्रेणी में वार्षिक सर्वाधिक रक्त यूनिट्स दान करने का रिकॉर्ड भी अपनी संस्था के नाम दर्ज कराया।