वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने प्रधानमंत्री के नाम 1,11,111 रु का चेक केंद्रीय मंत्री को सौंपा
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण आये संकट में राष्ट्रीय राहत कोष में वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31के प्रतिनिधि मंडल ने आज केंद्रिय राज्यमंत्री चौ कृष्ण पाल गुर्जर को पी एम केयर्स फण्ड के नाम 1,11,111 रु का चेक सौंपा। अध्यक्ष डी के माहेश्वरी के नेतृत्व में एम पी रूंगटा,बी आर सिंगला,सुनील अग्रवाल,अरुण मित्तल व पी डी गर्ग ने केंद्रीय मंत्री को चेक सौंपते हुए बताया कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन की घोषणा होते ही समाज ने अगले ही दिन से 210 से अधिक दिहाड़ीदार मजदूरों के परिवारों में 21 दिन का राशन वितरित किया व अपने घरों के लिए भूखे प्यासे निकले मथुरा रोड़ पर चल रहे परिवारों को तैयार भोजन के पैकेट्स भी वितरित किये। सिंगला ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि लॉक डाउन के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने से थैलीसीमिक बच्चों के लिए जरूरी रक्त की पूर्ति हेतु कोरोना के खौफ के साये में भी विशेष कैम्प लगा कर 60 यूनिट रक्त दान कराया। केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने समाज पदाधिकारियों से कहा कि देश मे हर आपदा में हमेशा वैश्य समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व योगदान के लिए अग्रणी रहा है। उन्होंने समाज के निष्काम सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।