शतरंज प्रतियोगिता में विजेता रहे अरमान गोसाई
शतरंज प्रतियोगिता में विजेता रहे अरमान गोसाई
फरीदाबाद
ऑल फरीदाबाद चेस एसोसिएशन की तरफ से ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित जीडी गोयंका स्कूल में जिला स्तरीय ओपन सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छह साल से लेकर 45 साल तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता की अंडर 9 आयु वर्ग कैटेगरी में शिव नादर स्कूल फरीदाबाद के छात्र अरमान गोसाई ने जीत हासिल की। उनकी इस जीत की खुशी पर उनके परिवार में ग्रैंड फादर सतीश गोसाई ग्रैंड मदर प्रतिभा गोसाई, फादर विवेक गोसाई और मदर अंबिका गोसाई ने ट्राफी मिलने पर बधाई दी है। वहीं आयोजकों और कोच का धन्यवाद किया है।
शतरंज की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अविनय मोहन सिंह, केशव अरोड़ा, शुभम भास्कर, अरमान गोसाई, प्रणित रस्तोगी, पार्थ कोहली, जयांश ढींगरा, सौम्या, तनिष्का, जसनाम सिंह, काव्या सभरवाल व समीर गोयल आदि खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अपने आयु वर्ग में जीत हासिल करने पर अरमान गोसाईं को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनकी जीत पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है