शनिवार व रविवार बाजार खोलने के आदेश पर व्यापार मंडल ने विज, गुर्जर व डीसी का आभार जताया।
Citymirrors-news-सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद रखने के निर्णय पर फरीदाबाद व्यापार मंडल ने गृहमंत्री अनिल विज, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं जिला उपायुक्त यशपाल यादव का आभार जताया है। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मांग की थी कि शनिवार व रविवार को बाजार खुलने चाहिएं। इससे व्यापारियों के काम धंधे ठप्प नहीं होंगे और उनकी दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों का रोजगार नहीं छीनेगा। इन दोनों ने ध्यानपूर्वक उनके प्रस्ताव पर विचार करने के बाद सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद करने के आदेश जारी कर व्यापारियों को राहत देने का काम किया है। श्री भाटिया ने सरकार से यह आग्रह भी किया है कि जल्द ही दो दिन के बंद को एक दिन में बदल दिया जाए, ताकि व्यापारियों को पूर्ण रूप से राहत मिल सके। इस एक दिन में संपूर्ण रूप से लॉकडाऊन घोषित किया जाना चाहिए, जिसमें शराब के ठेके व यातायात भी बंद रहना चाहिए। फिलहाल शनिवार व रविवार बाजार खोलकर सरकार ने व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत दी है।
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हाल ही में व्यापार मंडल फरीदाबाद ने उपायुक्त यशपाल यादव से मुलाकात कर शनिवार व रविवार को बाजार खोलने की मांग की थी। उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस संदर्भ में व्यापार मंडल का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा। श्री भाटिया ने कहा कि इस संदर्भ में डीसी ने गृहमंत्री अनिल विज एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी बात की थी तथा उन्हें व्यापारियों की समस्या से अवगत करवाया था। उन्होंने व्यापारी एवं श्रमिकों की समस्या को समझा तथा उनके अनुरूप ही कार्य करते हुए शुक्रवार को नए आदेश जारी कर दिए। इन नए आदेशों का व्यापार मंडल स्वागत करता है। श्री भाटिया ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग की बात को सुना व समझा जाता है। इन आदेशों को लेकर वह सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं