शराब तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र की टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जतिन फरीदाबाद के एसजीएम नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सूरजकुंड के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब बेचने की धाराओं में थाना सूरजकुंड मैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को लक्ष्य सर्विस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर 50 देसी,41 अंग्रेजी और 98 बीयर की बोतल बरामद कर ली गई है। पिछले महीने भी इसी स्थान से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठेकों से कम पैसे में शराब खरीद कर लाता है। और आरोपी फुटकर में अधिक पैसे में शराब बेचने का काम करता है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।