शहर में गंदगी और बारिश का पानी देख नकेल कसने परिवहन मंत्री पहुच गए नगर निगम मुख्यालय।
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की ओर से विशेष योजना बनाते हुए कार्य पूरे किए जाएं। इस कार्य के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेवारियां तय की जाएं। बारिश के पानी की निकासी भी जल्द से जल्द की जाए।परिवहन मंत्री शुक्रवार को फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनने से पहले अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करे। निगम के क्षेत्र में कूड़े का उठान व इसका निपटान सही ढंग से करना सुनिश्चित करें। गंदगी से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों की अलग से पहचान की जाए तथा वहां पर इसकी सफाई के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। इस समय बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जमा हो गया है, ऐसे जगहों से पानी की निकासी जल्द करवाई जाए तथा वहां से गंदगी की भी सफाई करवाई जाए। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी तथा इनका समाधान जल्द करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के सीजन में जनता के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी बूस्टिंग स्टेशनों की सफाई अभी से कर दी जाए। परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली पर्व को सभी लोग प्यार-प्रेम के साथ मनाएं। कैमिकल रंगों से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतें तथा झगड़े आदि से बचें। बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति सभी लोगों में जागरूकता होनी चाहिए तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। इसके प्रति सावधानी बरते और अपने आस पास साफ सफाई रखे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त यश गर्ग भी उपस्थित थे।