शहर में तोड़फोड़ की करवाई केवल पिक एंड चूज के तहत की जा रही है। विजय प्रताप
फरीदाबाद, बुधवार को गुड़गांव रोड बड़खल डेरा में पिछले कई सालों से रह रहे गरीब लोगों को बेघर किया गया । इस मौके पर कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने पहुंचकर लोगों का हाल-चाल जाना और बेघर हुए लोगों से धैर्य से काम लेने को कहा। उन्होंने कहा कि बड़खल डांग में पिछले कई सालों से लोग रह रहे थे। इस सर्दी में अब ये लोग कहां जाकर रहेंगे। छोटे छोटे बच्चे हैं, कैसे ठंड में अपनी रात गुजारेंगे। उन्होंने कहा एक तरफ तो बीजेपी सरकार कहती है कि गरीबों को देंगे पक्का मकान, लेकिन सरकार गरीबों को उजड़ने मैं लगी हुई है। उजाड़ने से पहले सरकार लोगों के रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी सरकार गरीबों के रहने की व्यवस्था किए बिना उनको उजाड़ने का काम कर रही है। विजय प्रताप ने कहा कि सरकार आज बदले की भावना से करवाई कर रही है। जबकि अवैध निर्माण शहर में कई जगह हो रहे है, मगर कार्यवाही केवल पिक एंड चूज के तहत की जा रही है। उन्होंने कहा की मनोहर सरकार ने कोर्ट में सही पक्ष नहीं रखा, सरकार को पक्ष रखना चाहिए था कि वह गरीबो का पुनर्वास करने में सक्षम है और वह गरीबो को उजड़ने नहीं देगी उजड़ने से पहले गरीबो का पुनर्वास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने अपनी घोषणा में कहा है कि वह गरीबो की मकान बनाकर देगी, उनका पुनर्वास करेगी और सरकार को सुप्रीम कोर्ट में गरीबो को पुनर्वास का पक्ष रखना चाहिए था । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है। पहले झूठ बोलकर लोगों से वोट ले ली और अब उनको उजाड़ने का काम किया जा रहा है।