शहीदो द्वारा दी गयी इस आजादी को संभाल कर रखना है उन भ्रष्टाचारी, आंतकवाद जैसे कूरूप राक्षसो से । उमेश भाटी
CITYMIRR0RS-NEWS- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनेलो प्रवक्ता व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर उमेश भाटी के कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके उमेश भाटी द्वारा बेटियों के हाथो ध्वजारोहा करवाया गया जिसमें दीक्षा भाटी, वर्षा पंवार, मोनिका भाटी, संजना, अंजलि ने संयुक्त रूप से वजारोहा कर राष्ट्रगान गाकर सभी को स्वतंाता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थितजनो को सम्बोिात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता इनेलो ठाकुर उमेश भाटी ने कहा कि हम सभी केा इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि हमें शहीदो द्वारा दी गयी इस आजादी को संभाल कर रखना है और उन भ्रष्टाचारी, आंतकवाद जैसे कूरूप राक्षसो को दूर भगाना है जो कि हमारी आजादी को छीनना चाहते है और हमें फिर से गुलाम बनाना चाहते है। उहोंने कहा कि हम सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए इन लोगों को इस देश से बाहर निकालना है तभी हम अपने शहीदो को साी ाृद्धाजंलि अर्पित कर पायेेंगे।
इस अवसर उपस्थित बेटियों ने देशभक्ति गीत गाकर देश प्रेम की भावना को बढाया और सभी को देश के प्रति सजग, ईमानदार होने का संदेश दिया।
इस मौके पर आशा चौहान, वीना वशिष्ट, विमलेश कुमारी, कल्पना भाटी, प्रियंका, गगन सिसोदिया,दीपू चौहान, ओम चौहान,पवन भाटी , लाखन सिंह,कृष्ा पाल पंवार, लोकेश गर्ग, विकाश गुप्ता, विनेय गर्ग ,सुशील शर्मा, रमेश प्रसाद, विजय भाटी,रमेश पुडीर, रंजन सिंह,अव्देश भधौरिया, विक्रम सिंह, रिंकू तोमर,धीरेद्र प्रताप, रवींद्र सोलंकी, संजय राठौड़,दिनेश परिहार, पुनीत भाटी,धनराज,ऋषभ, अतिन गुप्ता, अनेय गुप्ता, शुभम, कैलाश भाटी, पवन, सुमित, अंकित पुडीर आदि मौजूद थे ।