शिक्षाविद सी. बी. रावल को मिला लाल बहादुर शास्त्री लाइफ टाइम एचीवमैण्ट अवार्ड |
फरीदाबाद :- रावल शिक्षा संस्था के चेयरमैन प्रमुख शिक्षाविद सी. बी. रावल को देश के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र दिवाकर शास्त्री ने लाल बहादुर शास्त्री लाइफ टाइम एचीवमैण्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया | सी. बी. रावल को यह सम्मान सोनीपत स्थित TDI स्कूल के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया | सी. बी. रावल पिछले तीन दशकों से जिला फरीदाबाद में अनेक शिक्षण संस्थायें सुचारू रूप से चला रहे हैं तथा कक्षा प्री-नर्सरी से पी. जी. तथा प्रोफेशनल एजुकेशन देकर हजारों विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे है | रावल शिक्षण संस्था के अनेक विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिला व हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया है | दिवाकर शास्त्री ने सी. बी. रावल को पुरस्कृत करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि आप जैसे व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है उन्होंने कहा आज देश को सबसे अधिक आवश्यकता अच्छे शिक्षाविदों व शिक्षण संस्थानों की है जिससे देश को भविष्य में अच्छे नेक इंसानों के साथ साथ आत्मनिर्भर अनुशासित नागरिक भी मिल सके – दिवाकर शास्त्री ने इस अवार्ड की सार्थकता तथा सही व्यक्ति के चयन के लिए आयोजको का धन्यवाद किया | फरीदाबाद के अनेक शिक्षा जगत से जुड़े लोगों तथा समाजसेवियों ने सी. बी. रावल को लाल बहादुर शास्त्री लाइफ टाइम एचीवमैण्ट अवार्ड मिलने पर बधाई दी है | जिनमें हरियाणा एडूकेटर्स क्लब के प्रधान रमेश डागर, प्रमुख शिक्षाविद एच. एस. मलिक , एस. एस. चौधरी, कवि दिनेश रघुवंशी आदि प्रमुख हैं |