शिवालिक प्रिंटस लिमिटेड कंपनी के विभिन्न ब्रांचों में कोरोना वायरस से बचाव के लिये व्यापक इंतजाम किये गए।
Citymirrors-news-कोरोना वायरस को लेकर फरीदाबाद की विभिन्न कंपनियों में सुरक्षा को लेकर प्रबंध किए गए है। शहर की रेडिमेड कपड़ा बनाने वाली शिवालिक प्रिंटस लिमिटेड कंपनी के विभिन्न ब्रांचों में जहां कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बड़ी सतर्कता बरती जा रही है। ज्यादा जानकारी देते हुए शिवालिक प्रिंटस लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि शिवालिक प्रिंटस लिमिटेड कंपनी के सभी ब्रांचों में कंपनियों के कर्मचारियों की जांच की जा रही है। वहीं कंपनी में काम से आने जाने वालों की जांच की जा रही है। शिवालिक प्रिंटस लिमिटेड कंपनी के जितने भी ब्रांच है वहां कर्मचारियों को 40 एन-98 मास्क दिए गए है। वहीं कंपनी के गेट पर और कंपनी के अंदर कर्मचारियों के लिए साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। और जगह जगह लोगों को जागरुक करने के लिए मैसेज चार्ट लगाए गए है।
अपनी, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें.
• साबुन से लगातार हाथ धोते रहें.
• छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह जरूर ढंकें.
• जब आपके हाथ गंदे दिखें, तब अपने हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं.
• जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो, तब भी अपने हाथों को हैंड वॉश से जरूर धोएं.
• प्रयोग के बाद टिशू को तुरंत किसी बंद डिब्बे में फेंक दें.