शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नरेंद्र अग्रवाल फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान ।
MUKESH-MONDAL- फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक – श्री नरेंद्र अग्रवाल को प्रधान चुना गया है।नवनिर्वाचित प्रधान श्री नरेंद्र अग्रवाल ने सर्वसम्मति से प्रधान चुने जाने पर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसका कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वाह करेंगे।
उन्होने कहा है कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे क्योंकि टीम वर्क में ही सफलता निहित है, ऐसा उनका विश्वास है। उद्योग जगत की प्रत्येक समस्या को उठाने, सरकार एवं प्रशासन के साथ तालमेल बैठाकर समस्या का समाधान कराने का वह हर संभव प्रयास करेंगे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि एफआईए एक प्रतिष्ठित एवं प्रमुख औद्योगिक संगठन है, मैं इसकी प्रतिष्ठा एवं प्रभाव को बढ़ाने का प्रयास करूंगा ताकि अधिकाधिक उद्योग जगत का कल्याण हो सके।
उल्लेखनीय है कि सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चुनाव एवं प्रधान एवं अन्य पदाधिकारियों का चुनाव फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की विशेषता रही है। संभवतया इसी कारण से एसोसिएशन में सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है और सभी एकजुट होकर उद्योगहित में कार्य करते हैं।