शीर्ष स्तरीय एग्जीक्यूटिव वास्तव में अपने सहायकों के लिये बेहतरीन स्त्रोत बन सकता है। जेपी मल्होत्रा
Citymirrors-news-। एक शीर्ष स्तरीय एग्जीक्यूटिव वास्तव में अपने सहायकों के लिये बेहतरीन स्त्रोत बन सकता है। ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि हम आफिस प्रोडक्टीविटी के लिये शीर्ष स्तरीय एग्जीक्यूटिव को भी प्रशिक्षित कर एक कुशल कार्यकारी के रूप में तैयार करें। यहां टैप डीसी में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट प्रोफैशनल इमेज बिल्डिंग विषय पर आयोजित अद्र्धदिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपने विचार व्यक्त करते हुए टैप डीसी के चेयरमैन जे पी मल्होत्रा ने कहा कि एक बेहतर एक्शन प्लान, कार्यकारिणी की सूची और साकारात्मक रूझान, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट को उनके कत्र्तव्य निर्वाह में काफी सहायक बनता है जिससे प्रोडक्टीविटी में सुधार संभव है।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि प्रभावी एग्जीक्यूटिव असिस्टैंट में
संस्थागत कुशलता, टाईम मैनेजमैंट, उचित कम्युनिकेशन व कंप्यूटर दक्षता जरूरी है। आपने कहा कि एग्जीक्यूटिव असिस्टैंट की भूमिका कठिन तो हो सकती है परंतु साकारात्मक रूझान के साथ उसे बेहतर व आसान बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में श्री गुंजनदीप सिंह ने चुनौतियों तथा परिस्थितियों के
अनुरूप निर्णय लेने संबंधी कई टिप्स उपस्थितजनों को दिए। टैप डीसी की सीईओ श्रीमती चारू स्मिता मल्होत्रा ने अपनी प्रेजैन्टेशन में प्रशिक्षकों से आह्वान किया कि वे सौहार्द रहें, साकारात्मकता को अपनाएं और प्रोफैशनल कम्युनिकेशन के साथ-साथ अच्छे श्रोता बनें। आपने कहा कि एक अच्छे एग्जीक्यूटिव असिस्टैंट के लिये यह गुण जरूरी हैं। टे्रनिंग प्रोग्राम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए जिन्होंने ट्रेनिंग प्रोग्राम, स्टडी मैटीरियल व आर्गेनाईजेशन सिस्टम की जानकारी की मुक्तकंठ से सराहना की।