श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाले युवाओं को उद्योग मंत्री ने रवाना किया।
Citymirrors-news-आगामी 2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक दौड़ने वाले धावकों की टीम को आज हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने झंडा दिखा कर व गुब्बारे उड़ा कर फरीदाबाद से विदा किया। श्री गोयल ने बताया कि फरीदाबाद की संस्था शाइनिंग इंडिया के बैनर तले युवा धावकों ने इस गांधी जयंती पर राष्ट्रिय ध्वज लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक रिले रेस लगा कर जाने का निर्णेय लिया है। ये टीम कश्मीर के लाल चौक पर जाकर राष्ट्रिय ध्वज फहराएगी। श्री गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एक राष्ट्र एक विधान की नीति से प्रेरित होकर युवा धावकों ने उक्त निर्णय लिया।
श्री गोयल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर सम्पूर्ण राष्ट्र को एकता में बाँधने का अभूतपूर्व कार्य किया है। पिछले 72 वर्षों से देश की जनता धारा 370 हटाने की मांग कर रही थी , लेकिन अमित शाह ने इस कार्य को अंजाम दे देश की एकता का इतिहास कायम किया है। शाइनिंग इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हर दस किलोमीटर के बाद धावक राष्ट्रीय ध्वज दुसरे धावक को प्रदान करेगा और अगला धावक दस किलोमीटर भागेगा। इस रेस के दौरान एम्बुलेंस सहित डॉक्टरों की एक टीम व ज़रूरी दवाइयां आदि भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को कन्याकुमारी के गांधी धाम से यात्रा आरम्भ होकर 15 अक्टूबर को कश्मीर के लाल चौक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उनकी टीम को इस रेस के लिए उत्साहित वा पूर्ण सहयोग दिया है।