श्रीनगर में दो दिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट का समापन, गरिमा जुनेजा बनी विजेता और जुनेजा ब्राइट स्टील के चेयरमैन और उनके पिता अजय जुनेजा बने उपविजेता !!

10 साल से अधिक समय के बाद एक शीर्ष स्तरीय गोल्फ टूर्नामेंट, कश्मीर गोल्फ क्लब (केजीसी) टूर्नामेंट में फरीदाबाद के मशहूर उद्योगपति और समाजसेवी अजय जुनेजा की बेटी गरिमा जुनेजा ने फर्स्ट प्राइज जीता है । वही अजय जुनेजा ने उपविजेता बनकर ट्राफी अपने नाम किया है। स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले अजय जुनेजा गोल्फ खेलना पसंद करते है और उनकी बिटिया गरिमा भी गोल्फ खलने का शोक रखती है। इस टूर्नामेंट का आयोजन जेएंडके बैंक द्वारा पुनर्निर्मित किए जाने के बाद यह पहली बार केजीसी में एक प्रमुख गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट में, लगभग ८४ गोल्फर, जिसमें ४४ बाहर से और ४४ स्थानीय गोल्फर शामिल हुए , चरण १ टूर्नामेंट का उद्घाटन उपराज्यपाल के सलाहकार, आरआर भटनागर ने सचिव पर्यटन सरमद हफीज, निदेशक पर्यटन कश्मीर डॉ। जीएन इटू की उपस्थिति मेंकिया गया । टूर्नामेंट दो दिवसीय स्ट्रोक प्ले प्रारूप में खेला गया । नवीनीकृत और उन्नत कश्मीर गोल्फ कोर्स को हाल ही में खोला गया था और यह इस कोर्स की पहली बड़ी खेल गतिविधि थी। जिसमे जम्मू कश्मीर स्टेट के अलावा अन्य स्टेट से भी लोग खेलने पहुंचे थे। फरीदाबाद से जुनेजा ब्राइटस्टील के चेयरमैन और समाजसेवी अजय जुनेजा और उनकी बिटिया गरिमा ने भी गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लिया था। केजीसी में महिला वर्ग में विजेता रही गरिमा ने कहा कि वह रेगुलर पटियाला गोल्फ क्लब में खेलने जाती है । वहीँ अक्सर स्टेट लेवल के कई गोल्फ प्रतियोगिता में भाग भी लेती रहती है।उन्हें बहुत खुशी है कि वह विजेता बनी है। इस मौके पर अजय जुनेजा ने कहा कि देश के इतने खूबसूरत स्टेट की हसीन वादियों में स्थापित गोल्फ कोर्स में खेलना और फिर उपविजेता बनना अपने आप में ही एक अलग अनुभव है। अजय जुनेजा ने कहा कि वह अपनी इस जीत को फरीदाबाद के सभी गोल्फर को समर्पित करते है। अजय जुनेजा ने कहा कि मुकाबला कड़ा जरूर था लेकिन इतने बढ़ियागोल्फ कोर्स में खेलना बहुत ही सुखद अहसास देता है। कश्मीर गोल्फ क्लब (केजीसी) के इस टूर्नामेंट में दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, पंजाब और जम्मू एंड कश्मीर के गोल्फर ने भाग लिया था।