श्री भगत माल कथा के छठे दिन कथा व्यास गौ भक्त महंत कृष्णा स्वामी जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे समाजसेवी और उद्योगपति अरुण बजाज ।
श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट (रजि.) के तत्वाधान में बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में चल रही श्री भगत माल कथा के छठे दिन कथा बयास गौ भक्त महंत कृष्णा स्वामी जी महाराज ने भगवान के लिए भक्तों के महत्व को बताते हुए कहा कि जब जब भक्त अपनी बात पर अड़े हैं तब-तब भगवान को उनकी माननी पड़ी है। कृष्णा स्वामी जी महाराज ने कहा कि इस पृथ्वी नीलोक पर भगवान से अधिक भक्तों का महत्व है था और रहेगा।
उल्लेखनीय है कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट (रजि.) द्वारा पहली बार बल्लभगढ़ में भगत माल कथा का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व ट्रस्ट श्री राम कथा शिव महापुराण तथा देवी भागवत कथाओं का आयोजन कर चुका है।
आज की कथा में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश फामेर्सी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा ने कहा कि वह पहली बार यह देख रहे हैं की कथा में पूरे भक्त हैं। परंतु प्रत्येक भक्तों ने न केवल मास्क लगाया हुआ है बल्कि उचित दूरी भी बनाए हुए हैं। जिसके लिए आयोजन बधाई के पात्र हैं इस मौके पर भक्तों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि महामारी के इस दौर में इतनी व्यवस्था के साथ की प्रत्येक भक्त एक दूसरे के संपर्क में नहीं आए कथा का आयोजन करना वास्तव में सराहनीय कार्य है।
इस मौके पर समाजसेवी और उद्योगपति अरुण बजाज अपनी धर्मपत्नी के साथ कथा सुनने पहुंचे और कहा कि वह प्रत्येक वर्ष ट्रस्ट द्वारा आयोजित कथा सुनने आते हैं और वास्तव में उनको जो आनंद मिलता है उसका वह वर्णन नहीं कर सकते। इस मौके पर प्रमुख सचेतक डॉ एमपी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज कल्याण के लिए अति आवश्यक है।
मंगलवार को कथा में प्रणब कन्या आश्रम की संचालिका साधु मा, दिल्ली से ज्योति ब्रांड कपूर के मालिक राजेंद्र जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम खट्टर, अधिवक्ता योगेश शर्मा, फरीदाबाद में ब्लड मोटीवेटर के नाम से पहचाने जाने वाले योगेश सहल, नगर निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षक के बनता सतीश कुमार, अग्रवाल एम एल गुप्ता, व्यापार मंडल के प्रधान राम जुनेजा, स्थानीय निगम पार्षद दीपक चौधरी, समाजसेवी महेश गोयल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।