संख्या बल के अनुपात में ब्राहाणों को राजनीतिक भागीदारी मिले: कुलदीप वशिष्ठ
_विप्र फांडेशन की कार्यकारिणी की बैठक में बच्चों को शिक्षित व संस्कारवान बनाने पर जोर
पृथला, फरीदाबाद दयाराम वशिष्ठ
विप्र फाउंडेशन फरीदाबाद की कार्यकारिणी बैठक रविवार को सेक्टर 86 विलास गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस बैठक में काफी संख्या में जिले से विप्र समाज से लोग एकत्रित हुए।
मंच संचालन विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वशिष्ठ ने किया। बैठक के दौरान जहां समाज को संगठित करने पर जोर दिया गया, वहीं सामाजिक कुरितियों को दूर कर बच्चों को शिक्षित व संस्कारवान बनाने का आह्रवान किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय वशिष्ठ, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष निवार्ण आनंद शर्मा, महामंत्री उमेश कौशिक, चेयरमैन बाल किशन वशिष्ठ विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए फांडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप वशिष्ठ ने समाज को संगठित व एकजुट होने का आह्रवान किया। उन्होंने संख्या बल के अनुपात में ब्राहाणों को राजनीतिक भागीदारी दिलाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि विप्र फांडेशन कोई राजनीतिक मंच नहीं है। लेकिन राजनीति की बात करे बिना काम भी नहीं चलता है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि संख्या के हिसाब में विप्र समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलती है। ब्राहमणों को ही उप जातियों में बांटा जाता हैं। इसलिए हमारी संख्या कम दिखाई जाती है। जबकि ब्राहाणों की संख्या 16 फीसदी है। अब तक जो अन्याय होता रहा है, वह अब नहीं होना चाहिए। हमारी सभी राजनैतिक पार्टियों से मांग है कि संख्या बल के हिसाब से ही हमें लोकसभा व राज्य सभा में भागीदारी दिलाई जाएं।
उन्होंने कहा कि समाज को संगठित और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस विप्र फांउडेशन का गठन 15 साल पहले किया था। जो इस 20 तारीख को पूरे हो रहे हैं। कोलकत्ता के रहने वाले संस्थापक सदस्य सुशील ओझा ने पूरे देश का दौरा किया। उन्होंने सोचा कि विप्र समाज का एक ऐसा संगठन होना चाहिए, जो समाज को नई दिशा दे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के मार्गदर्शन में विप्र फांडेशन ब्राहाण समाज के हितों को लेकर काम कर कर रहा है। खासकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज की विशेष नजर फरीदाबाद में समाज के लोगों पर रही हैं। यही कारण है कि युवा इकाई में भी फरीदाबाद के युवाओं को महत्वपूर्ण पद देकर समाज को नई दिशा देने का काम किया हैं।
समाज के ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे जो पैसे के अभाव में शिक्षा लेने से वंचित रह जाते थे। यह फांउडेशन ऐसे बच्चों को 50 हजार से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करके उन्हें काबिल बनाने का काम कर रहा है। इसके तहत अब तक पूरे देश के 285 बच्चों को हायर शिक्षा दिलाई गई। इसके चलते उनके समाज के बच्चे सीए, इंजीनियर व पायलट तक बन चुके हैं। इसी तरह समाज हित में अनेकों कार्य शुरू किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के आयोजक एवं जिला अध्यक्ष संजय वशिष्ठ ने कहा कि फरीदाबाद जिले में उनकी यह पहली बैठक है, भगवान परशुराम की असील कृपा से इस समाज के लोगों को संगठित करने की दिशा में अहम कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद चेयरमैन बालकिशन वशिष्ठ ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए विप्र फांडेशन के बैनर तले समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्रवान करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने की जरूरत है। इस फांडेशन के जरिए जो युवा राह से भटक रहे हैं, उन्हें नई राह दिखाई जाएगी। सभी पदाधिकारियों ने विप्र फाउंडेशन को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प किया!
इस मौके पर पंडित पूरन लाल शर्मा, धर्मवीर, मनोहर लाल, सतवीर, डॉक्टर बिशन, एडवोकेट बालकिशन भारद्वाज, अनिल शर्मा, आरएन झा, अधिवक्ता अजीत खबाडे, भेंसरावली से अधिवक्ता कमल दीक्षित, नीमका से राजकुमार व समाजसेवी प्रदीप शर्मा, सरपंच संजय शर्मा सिकरौना,के अलावा इलाके के काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में गांव वजीरपुर, पलवली, मवई, बादशाहपुर, मंझावली, फरीदपुर, बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, फतेहपुर बिल्लौच समेत इलाके के काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।