संघ किसी का भी विरोधी नहीं है । संघ का कार्य हिंदु समाज को संगठित करना है । – श्रीकृष्ण सिंहल, उत्तर क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फरीदाबाद के द्वारा रविवार को होटल मिलेनियर में संघ को जानो विषय पर लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई । यह कार्यक्रम दो भागों में हुआ । पहले भाग में आर एस एस के प्रांत सम्पर्क परमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र ने संघ कब बना, किन परिस्थितियों में बना एवं किस उद्देश्य को लेकर बना एवं वर्तमान में किस किस क्षेत्र में संघ के स्वयंसेवक काम कर रहे हैं तथा देश में संघ की कितनी शाखायें लगती हैं ऐसी सारी जानकारी दी । उसके बाद संघ के विभाग संघचालक डॉ अरविन्द सूद ने सभी का कार्यक्रम में पहुँचने पर धन्यवाद किया । कार्यक्रम के दूसरे भाग में संघ के उत्तर क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख श्रीकृषण सिंहल ने संघ को लेकर समाज में जो प्रश्न पूछे जाते हैं, जिज्ञासायें हैं, भ्रांतियाँ हैं, उनके उत्तर दिये । कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल एवं दीपक ठुकराल ने संयुक्त रूप से किया । अंत में सुरेन्द्र बंसल एवं राकेश गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से नवदीप चावला, सतीश परनामी, आर के चिलाना, दिनेश रघुवंशी, डॉ पुनीता हसीजा, अधयक्षा आई एम ए, डॉ अजय कपूर, राकेश भाटिया चेयरमैन बननूवाल वेलफ़ेयर एसोसिएशन, डॉ के के गुप्ता प्राचार्य अग्रवाल कालेज बललबगढ, डॉ सविता भगत प्राचार्या डी ए वी कालेज, एन के गुप्ता, कौशल गोयल, अरूण वालिया, राजकुमार सीकरी एवं राजीव कुमार इत्यादि मौजूद थे ।