CITYMIRRoRS-NEWS- रोहतक पीजीआई से नेहरू कालोनी निवासी संजय की डेड बॉडी पोस्टमार्टम करा कर पुलिस आज सांय करीब साढ़े छह बजे लेकर नजदीक के श्मशान घाट में पहुंच गई पर परिजन के साथ सैकड़ों बस्ती के लोग एकत्रित हो गए और संजय की डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया। खबर हैं कि इस दौरान पुलिस की परिजनों के साथ झगड़ा हो गया। इस बीच में शरारती तत्वों ने पुलिस पार्टी के ऊपर पथराव कर दिया, इसके बाद में पुलिस ने अपने वचाव में भीड़ पर लाठी चार्ज कर दी।
खबर हैं कि परिजन संजय की डेड बॉडी का दाह संस्कार नहीं किया और उसकी डेड बॉडी को लेकर सड़कों पर बैठे हुए हैं जिसे प्रशासन के लोग मनाने में लगे हैं। आपको बतादें कि 21 अगस्त को संजय की लाश आरोपी सलीम की निशानदेही पर एक झाड़ियों में मिली थी। संजय की आरोपी सलीम ,उसका पिता फजरुद्दीन , मोहम्मद अली व पडोसी सुमित ने एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या करके एनएच -3 स्थित पहाड़ों के झाड़ियों में फेंक दिया था।
इस मामले में डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी फजरुद्दीन उर्फ़ जफरू , उसके बेटे सलीम ,व पडोसी सुमित को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस की माने तो मृतक संजय 1 जुलाई 2017 को फजरुद्दीन की बेटी रुक्सार को बहला फुसला कर भगा ले गया था और उसे 11 महीने तक अपने साथ रखने के बाद उसे छोड़ दिया था
तभी से रुक्सार के पिता फजरुद्दीन , भाई सलीम , मोहम्मद अली व सलीम की हत्या की साजिश रच डाली थी। 16 अगस्त को साजिश के तहत सलीम व बाकि के सभी लोगों ने उसे शराब पिलाने के बहाने संजय को धोखे से ले गए और उसे शराब पिलाने के बाद आरोपियों ने उस्तरे से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद संजय के परिजन 19 अगस्त को डबुआ थाने में अपहरण होने का अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी और 21 अगस्त को परिजन ने सलीम पर शक जाहिर की थी और पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा किया।