संसद में पारित कृषि सुधारों से संबंधी क़ानून बिल के साथ ही बढ़ा हुआ एमएसपी किसानों की गरिमा और समृद्धि सुनिश्चित करेगा। विजय बैसला
Citymirrors-news-किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए सरकार किसानों के हित में तीन विधेयक लेकर आई है। पिछली सरकारों ने भलाई के नाम पर किसानों से केवल झूठे वादे किए। लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार की कमान संभाल रहे नरेंद्र मोदी और उनकी टीम के सदस्य केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित पूरी सरकार किसानों का हित चाहती है। और किसान को विकसित होता देखना चाहती है। इन विधेयकों को कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए लाया गया है। यह कहना है फरीदाबाद के बीजेपी युवा नेता विजय बैसला का । उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस जिस बिल पर इतना हल्ला मचा रही है। और किसानों को भड़काने का काम कर रही है। इसी बिल का कांग्रेस द्वारा खुद समर्थन किया जा रहा था, लेकिन अब इस पर राजनीति की जा रही है। केंद्र में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और शहर के डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने इसे पूरी तरह से खासकर छोटे वर्ग के किसानों के लिए फायदे वाला बिल बताया है। और वही अगर बात करे बीजेपी युवा नेता विजय बैसला की तो उन्होंने कहा कि संसद में तीन विधेयक लाए गए हैं। इसमें आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, किसान व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौते पर मूल्य निर्धारण अध्यादेश शामिल है। और तीन कृषि अध्यादेशों से किसानों को बहुत फायदा मिलेगा। ये तीनों अध्यादेश बहुत दूर-दृष्टि वाले हैं। इसलिए किसान भाई किसी के बहकावे में न आए। बीजेपी युवा नेता विजय बैसला ने कहा है कि कृषि सुधार के विधेयकों को लेकर सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का भी ऐलान कर दिया है.एक महीने पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य मंजूरी दे दी गई है. सरकार ने एमएसपी में 50 रुपये से 300 रुपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की है.किसानों से उनके अनाज की खरीदी FCI व अन्य सरकारी एजेंसियां एमएसपी पर करेंगी. एमएसपी में 225 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है और यह बढ़कर 5100 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है और यह 5100 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. उन्होंने बताया कि सरसों के एमएसपी में 225 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है और यह बढ़कर 4650 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. जौ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 75 रुपये की वृद्धि के बाद यह 1600 रुपये प्रति क्विंटल और कुसुम के एमएसपी में 112 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ यह 5327 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.अब किसान अपनी फसल किसी को भी, कहीं भी बेच सकते हैं। इससे ‘वन नेशन वन मार्केट’ स्थापित होगा। बड़ी फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे।