सन्फ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाये जाने की मांग बना जनांदोलन।
सरकार द्वारा अधिग्रहित सन्फ्लैग अस्पताल को शहर के दूसरे सरकारी अस्पताल में परिवर्तित किये जाने की मांग के समर्थन में 2000 से भी अधिक लोगों द्वारा ऑनलाइन किये गए हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र एक सामाजिक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिला उपायुक्त को सौंपा गया। गौरतलब है कि शहर की समस्याओं से निरंतर सरोकार रखने वाले प्रमुख समाजसेवी बी आर सिंगला ने शहर की इस महत्वपूर्ण जरूरत के दृष्टिगत 27 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन पेटिशन डाल कर जनसमर्थन जुटाना शुरू किया था,परिणामस्वरूप देखते ही देखते मात्र 8 दिन में 2000 से भी अधिक लोगों ने तत्परता से अपने हस्ताक्षर कर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु वर्तमान परिस्थितियों में शहर की इस मांग को उचित व जायज़ ठहराया।
मांग पत्र सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में वैश्य समाज के सुनील अग्रवाल, जैन समाज से डी के जैन, व सेक्टर 28 से वी पी सिंह की अगुवाई करते हुए बी आर सिंगला ने कहा कि 70वर्ष पहले बने बी के सिविल अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं अब शहर की 40 गुणा बढ़ गयी आबादी व विस्तारित भौगोलिक क्षेत्र के अनुपात में ऊंट के मुँह में जीरा समान हैं।
सिंगला ने जानकारी दी कि फरीदाबाद लोकसभा से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर,हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूल चन्द शर्मा व स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता से भी मिलकर जल्दी ही यह मांग पत्र दिया जाएगा।