समाजसेवी योगेन्द्र तेवतिया ने अपना जन्मदिन मरीजों को संतुलित कच्चा राशन बाँट कर मनाया
समाजसेवी योगेन्द्र तेवतिया ने अपना जन्मदिन मरीजों को संतुलित कच्चा राशन बाँट कर मनाया
फरीदाबाद- लायंस क्लब फरीदाबाद डेफोफिल के लायन योगेन्द्र तेवतिया कोषाध्यक्ष ने अपना जन्मदिन रेड क्रॉस सोसाइटी मे टीवी के मरीजों को संतुलित कच्चा राशन वितरण करके मनाय। इस अवसर पर काफी संख्या में लायन मेंबर्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर पौधा रोपण का भी आयोजन किया गया । कच्चा राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अरोड़ा, मल्टिपल काउंसिल कोषाध्यक्ष, रेड क्रॉस के सचिव बिजेंदर सेरोन, सह सचिव पुरुषोत्तम सैनी, सतीश गोयल, सुरेश शर्मा ,राजेन्द्र कुमार, दीपक बतरा, विजय मजीठिया, विवेक बंसल, रमेश चोपड़ा , सुमित मित्तल इन सभी ने योगेंद्र तेवतिया का जन्मदिन मनाया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर योगेन्द्र तेवतिया ने अपने जन्मदिन पर शामिल सभी क्लब लायन मेंबर्स का धन्यवाद करते हुए कहा की सही मायने में इसी तरह जन्मदिन को यादगार मनाकर लोगो की सेवा करके जो सुख मिलता है वह वो बयां नहीं कर सकते है। समाजसेवा का सही मायने अर्थ केवल और केवल यह होना चाहियें की जो अंतिम छोर का व्यक्ति है उस तक यह सहायता पहुँच जाएँ बस। लायंस क्लब का यही उद्देश्य है